4g feature phone: ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में 5 हजार रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक की कीमत के साथ एंड्रॉयड स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि फीचर फोन के अंदर भी 4G कनेक्टिविटी मिलती है और इन स्मार्टफोन की कीमत 3000 रुपये से कम है। इतना ही नहीं इसकी शुरुआती कीमत 1499 रुपये है, जिसमें व्हाट्सएप, यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आइये जानते हैं ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में।

Itel Magic2 4G

आईटेल ने हाल ही में Itel Magic2 4G को लॉन्च किया था और फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 2599 रुपये है। यह फोन वाईफाई हॉट स्पॉट टेथरिंग के साथ आता है। इस फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 64 एमबी रैम और 128 एमबी स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें यूजर्स 64 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 1.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह फोन 4जी को सपोर्ट करते हैं।

jio phone

जियो भी एक 4G फीचर फोन भी बेचती है, जिसका नाम जियो फीचर फोन है। इस मोबाइल फोन की कीमत 1499 रुपये है, जिसमें एक 4G डिवाइस, एक साल तक अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट डाटा मिलता है। हालांकि 1999 रुपये देकर दो साल तक अनलिमिटेड कॉल व डाटा प्राप्त किया जा सकता है।

रिलायंस जियो के इस फीचर फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 128 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में व्हाट्सएप चला सकते हैं और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं, जिसके लिए इसमें बैक और फ्रंट पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Nokia 110 4G

नोकिया 110 4जी फीचर फोन को फ्लिपकार्ट से 2,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन 4जी VoLTE का सपोर्ट करता है। इस फोन में 128 एमबी रैम और 48 एमबी स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें यूजर्स जरूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकता है। यह फोन तीन कलर वेरियंट चारकोल, एक्वा और येलो में आता है। इसमें गेम्स और अंधेरे में इस्तेमाल करने के लिए टॉर्च दी गई है।