भारतीय मोबाइल बाजार में फीचर फोन की अहमियत अभी भी बरकरार है, इसलिए रिलायंस जियो से लेकर नोकिया जैसे ब्रांड तक फीचर फोन बेच रही हैं। लेकिन आज हम आपको 4G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 3000 रुपये से कम में आते हैं। साथ ही इन फोन में वाईफाई हॉटस्पॉट की सुविधा मिलती है।

वाईफाई हॉटस्पॉट की मदद से हम अपने दूसरे स्मार्ट डिवाइस के साथ इंटरनेट साझा कर सकते हैं। उदाहरण के दौर पर समझें तो फोन की मदद से लैपटॉप को इंटरनेट दे सकते हैं, जो दूसरे डिवाइसों के लिए वाईफाई सिग्नल ही हैं। कई बार 4जी फोन में डाटा की खपत नहीं हो पाती है तो हम उसे लैपटॉप या फिर किसी अन्य डिवाइस के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ फोन में इंटरनेट पैक होना चाहिये, जो आम तौर पर के रिचार्ज प्लान में मिलता है।

Itel Magic 2 4G with wifi hotspot

Itel Magic 2 में 2.4 इंच का डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 240×320 पिक्सल है। यह एक 4जी फोन है। फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें वाईफाई हॉटस्पॉट का फीचर भी है, जो दूसरों डिवाइसों के साथ भी इंटरनेट को साझा कर सकती है। इसमें QWERTY कीपैड और जॉयस्टिक कंट्रोल है। यह फोन Unisoc T117 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 64 एमबी रैम और 128 एमबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

इस फीचर फोन में 64 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन 1900mAh की बैटरी के साथ आता है। इसकी कीमत 2349 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 2399 रुपये में मिलता है।

MICROMAX BHARAT 1, V407

माइक्रोमैक्स का यह फोन एक 4जी फोन है और इसमें सिंगल सिम लगाई जा सकती है। ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह फोन वाईफाई हॉटस्पॉट को सपोर्ट करता है। इस फोन में 512 एमबी रैम दी गई है और यह Adreno 304 GPU ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ आता है।

इसे भी पढ़ेंः 3000 रुपये से कम में आते हैं ये 4G फोन

इसमें 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। यह फोन 2.4 इंच का टीएफटी डिस्प्ले और 2000mAh की बैटरी मिलती है। bingkart.com पर यह फोन 2299 रुपये में मिल रहा है।

हालांकि रिलायंस जियो फोन में वाईफाई हॉटस्पॉट की सुविधा नहीं मिलती है, जिसके चलते यूजर्स इंटरनेट को शेयर नहीं कर सकता है। इतना ही नहीं, नोकिया के भी हर 4जी फीचर फोन में इस तरह की सहूलियत नहीं मिलती है।