4G Feature phone: भारत में एंड्रॉयड स्मार्टफोन की रेंज भले ही बहुत बड़ी हो लेकिन यहां फीचर फोन की लोकप्रियता भी कम नहीं है। IDC India की 2020 रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 55 करोड़ लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको कुछ 4जी फीचर फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Is there any 4G feature phone?

भारतीय मोबाइल बाजार में फीचर फोन को ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और स्थानीय मार्केट से खरीदा जा सकता है। आज हम आपको 4जी फीचर फोन की नई रेंज के बारे में बताने जा रहे हैं। इस रेंज में आपको नोकिया, जियोफोन-2 फोन, माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन मिलते हैं। आइये जानते हैं इनके फुल स्पेसिफिकेशन। (इसे भी पढ़ेंः खरीदें सैमसंग का फोल्ड होने वाला रिफर्बिश्ड फोन और बचाएं 31,000 रुपये, जानें क्या है डील )

जियोफोन-2, कीमत 2999 रुपये

जियो फोन-2 में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 320×240 पिक्सल है। इसमें क्वार्टी पैड है, जो टाइपिंग को आसान बनाता है। यह फोन 512 एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। यह डुअल सिम फोन है और ये काई ओएस पर काम करता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन 4जी वोएलटीई फोन है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। (इसे भी पढ़ेंः नोकिया और जियो दे रहे हैं ये 4G फीचर फोन)

माइक्रोमैक्स भारत 1

माइक्रोमैक्स भारत 1 नाम का यह फोन 4जी सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन को ईकॉमर्स साइट स्नैपडील, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन मार्केट से भी खरीदा जा सकता है। यह डुअल सिम फोन है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 2000 एमएएच की बैटरी से लैस है। (इसे भी पढ़ेंः 1,200 रुपये से कम में आते हैं ये 4 फीचर फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन )

नोकिया 225 4जी डीएस 2020, कीमत 3599

नोकिया 225 4जी जीएस 2020 फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। इसके बैक पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है। इसमें 1150 एमएएच की बैटरी भी है। यह फोन 64 एमबी रैम और 128 एमबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जरूरत पड़ने पर इसमें 32जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह तीन कलर वेरियंट में आता है, जो ब्लैक, ब्लू और सैंड हैं। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

जीवी रेवोल्यूशन, कीमत 2550 रुपये

यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है और इसमें 1जीबी रैम दी गई है। साथ ही इसमें 8जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जबकि 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। साथ ही इसमें 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। हालांकि इसकी वारंटी और सर्विस सेंटर्स की जानकारी ले लें।