Xiaomi ने 100W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी लाने का दावा कर मोबाइल की दुनिया में खलबली मचा दी है। इससे पहले फास्ट मोबाइल बैट्री चार्जिंग तकनीक के क्षेत्र में ओप्पो (Oppo), वनप्लस (OnePlus) और वीवो (Vivo) की कोई सानी नहीं थी। इन सब ने Samsung, Xiaomi और Apple जैसे बड़े ब्रांड्स को भी इस क्षेत्र में बड़ी चुनौती दी थी। लेकिन चीन में आयोजित Xiaomi Developer Conference में Xiaomi ने सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक लाने का दावा कर सबको चौंका दिया है। कंपनी ने 17 मिनट में 4000mAh बैट्री चार्ज करने का दावा किया है।

हालांकि कंपनी की तरफ से बनाए गए इस सुपर चार्जिंग तकनीक का फायदा उपभोक्ता साल 2020 के मध्य तक उठा सकते हैं। Xiaomi अभी camera-centric फोन लॉन्च करने पर ज्यादा काम कर रही है। जबकि BBK Electronics से संबंधित कंपनियां Vivo, Oppo, Realme और OnePlus फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ मैदान में उतर रही हैं।

मसलन – इसी साल Vivo ने 120W Super Flash Fast चार्जिंग तकनीक बाजार में उतारा था। इसके अलावा जल्दी ही Oppo, 65W Super VOOC तकनीक को बाजार में उतारेगी। यह तकनीक ओप्पो के Oppo Reno Ace स्मार्टफोन में नजर आएगी।

लेकिन इन सब के बीच Xiaomi के 100W फास्ट सॉल्यूशन तकनीक सबसे अलग है। महज 17 मिनट में 4000mAh बैट्री को पूरी तरह चार्ज करने वाली इस तकनीक की चर्चा सभी कर रहे हैं। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि बाजार में अभी मौजूद Xiaomi के किसी भी स्मार्टफोन में इस तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसके लिए अलग हार्डवेयर की जरुरत पड़ेगी।

हालांकि Vivo ने भी अपने 120W चार्जिंग सॉल्यूशन तकनीक के जरिए 4000mAh बैट्री को 13 मिनट में पूरी तरह से चार्ज करने का दावा किया है। बहरहाल बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों को देख कर ऐसा लगता है कि साल 2020 में कंपनियों के बीच चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लेकर बड़ी होड़ मचने वाली है। हालांकि अभी इस मामले में Realme और Oppo अपने फोन Realme X2 Pro और Oppo Reno Ace के जरिए बाजार में हलचल मचा रहे हैं।