32 inch Smart Tv: आपको अगर अपने घर के लिए 32 इंच का नया Android Tv मॉडल खरीदने चाहते हैं तो हम आज आपको इस बात की जानकारी देंगे कि आपको Flipkart पर 32 इंच वाले कौन-कौन से LED Tv मॉडल्स पर सबसे ज्यादा छूट मिलेगी। आइए आपको इस बात के बारे में बताते हैं कि किस टीवी मॉडल पर है कितने रुपये का डिस्काउंट।

32 inch Android Tv: OnePlus Y Series Smart TV (32HA0A00)

वनप्लस ब्रांड के इस टीवी मॉडल पर Flipkart पर 25 प्रतिशत की छूट मिल रही है। टीवी Netflix के अलावा Amazon Prime Video और Disney+Hotstar, Youtube जैसे ओटीटी ऐप्स को सपोर्ट करता है।

एंड्रॉयड टीवी मॉडल बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स से लैस है। इस एचडी रेडी टीवी का रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। टीवी 20 वॉट का साउंड आउटपुट और 60 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है।

32 inch Smart Tv: Flipkart पर मिल रही है तगड़ी छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)

छूट के बाद इस OnePlus Smart TV मॉडल को 14,999 रुपये (एमआरपी 19,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इसका मतलब ये टीवी मॉडल एमआरपी से 5000 रुपये सस्ते में बिक रहा है।

32 inch LED TV: Motorola ZX Android TV with Wireless Gamepad (32SAFHDM)

मोटोरोला ब्रांड का ये टीवी मॉडल भी Prime Video के अलावा Disney+Hotstar और Netflix, यूट्यूब जैसे ओटीटी ऐप्स को सपोर्ट करता है। इस टीवी मॉडल में भी ग्राहकों को बिल्ट-इन क्रोमकास्ट फीचर मिलेगा। एचडी रेडी इस टीवी मॉडल का रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। टीवी का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और साउंड आउटपुट 20 वॉट है।

32 inch Smart Tv: Flipkart पर मिल रही है तगड़ी छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)

इस Motorola Smart TV मॉडल को 33 प्रतिशत की छूट के बाद 14,499 रुपये (एमआरपी 21,799 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इसका मतलब ये टीवी मॉडल एमआरपी से 7,300 रुपये सस्ते में बिक रहा है।

ये भी पढ़ें- Flipkart पर 32 inch वाले इन Smart Tv मॉडल्स पर होगी 7,300 रुपये तक की बचत

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: SMS भेजकर ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट, ये है नंबर