32 inch Smart TV: घर का टीवी अगर पुराना हो गया है या फिर आप नया Android TV फेस्टिव सीज़न से पहले घर के लिए खरीदना चाहते हैं तो हम आज आपको उन LED TV मॉडल्स के बारे में जानकारी देंगे जो ई-कॉमर्स साइट Amazon पर सबसे ज्यादा छूट के साथ बेचा जा रहे हैं।

ऐसे पाएं 10% एक्सट्रा डिस्काउंटभी: 32 इंच वाले इस टीवी मॉडल्स पर छूट तो है लेकिन साथ ही ग्राहक यदि खरीदी करने पर बिल का भुगतान अगर HSBC क्रेडिट कार्ड या ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए करते हैं तो 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

OnePlus Y Series 32 inch LED TV

वनप्लस ब्रांड के इस 32 इंच स्मार्ट टीवी का रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। कनेक्टिविटी के लिए इस Android TV मॉडल में 2 एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

टीवी 20 वॉट साउंड आउटपुट और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है, इसके अलावा OnePlus TV में ग्राहकों को गूगल असिस्टेंट, प्ले स्टोर, क्रोमकास्ट, Netflix, यूट्यूब, अमेज़न प्राइम वीडियो सपोर्ट मिलता है। टीवी का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.4 प्रतिशत है।

32 inch Smart TV
32 inch Smart TV: Amazon पर मिल रही शानदार डील्स (फोटो- अमेजन)

इस टीवी मॉडल पर 25 प्रतिशत की छूट मिल रही है, छूट के बाद वनप्लस टीवी को 14999 रुपये (एमआरपी 19,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसका मतलब इस टीवी पर ग्राहकों को 5000 रुपये की बचत होगी।

32 inch Mi Smart TV

इस Mi Tv में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और ग्राहकों को गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मिलेगा। ये एचडी रेडी टीवी है जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की Mi TV 4A PRO का साउंड आउटपुट 20 वॉट और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है, पैचवॉल 3.0 भी दिया गया है।

Smart TV Features की बात करें तो बिल्ट-इन वाई-फाई, पैचवॉल, नेटफ्लिक्स, Amazon Prime Video और डिज़नी प्लस हॉटस्टार और Youtube जैसे ऐप्स सपोर्ट मिलता है।

 32 inch Smart TV
32 inch Smart TV: Amazon पर मिल रही शानदार डील्स (फोटो- अमेजन)

टीवी एंड्रॉयड टीवी 9.0 पर काम करता है और इसमें डेटा सेवर ऑप्शन भी दिया गया है। इस टीवी को 10 प्रतिशत की छूट के बाद 13,499 रुपये (एमआरपी 14999 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसका मतलब Xiaomi ब्रांड के इस एंड्रॉयड टीवी पर एमआरपी से पूरे 1500 रुपये की बचत होगी।

32 inch Vu Smart TV

इस वीयू टीवी में 20 वॉट का साउंड आउटपुट, डॉल्बी ऑडियो, डीटीएस स्टूडियो साउंड, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5, ए+ ग्रेड एलईडी पैनल, अडैप्टिव कॉन्ट्रास्ट, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, Hotstar जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।

तस्वीर में दिख रहा ये Vu Android TV एचडी रेडी है और इसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 2 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

32 inch Smart TV: Amazon पर मिल रही शानदार डील्स (फोटो- अमेजन)

टीवी मॉडल पर 26 प्रतिशत की छूट मिल रही है, छूट के बाद इस टीवी को 12499 रुपये (एमआरपी 17000 रुपये) में बेचा जा रहा है, इसका मतलब ग्राहकों को इस टीवी मॉडल पर 4501 रुपये की बचत होगी।