अगर आप अपने लिए कम कीमत में एक यूनिक डिजाइन वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पाक एक अच्छा मौका है। दरअसल, रियलमी Realme 7 Pro sunkissed leather edition पर एक अच्छा ऑफर दे रहा है, जिसके चलते इस फोन को 3000 रुपये कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

रियलमी के इस फोन की कीमत ऑफिशियल साइट पर 19999 रुपये में लिस्टेड है। कंपनी ने बताया है कि 8 जीबी रैम वाले पोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर 4 जुलाई तक वैध है। हालांकि ये प्रीपेड पेमेंट पर वैलिड है यानी आपको फोन लेते समय कार्ड से पेमेंट करनी होगी।

रियलमी के इस फोन में 6.4 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। यह एक सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाला फोन है। यह फोन ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 जी प्रोसेसर पर काम करता है।

इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और इसमें सोनी आईएमएक्स 682 सेंसर मिलता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और चौथा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है।

इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है। यह फोन 4500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है और यह 65 वाट सुपर डार्ट चार्जर को सपोर्ट करता है, जिससे यह फोन तेजी से चार्ज हो जाता है।

Realme narzo 30 Pro 5G  को भी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन पर भी ऑफिशियल साइट पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी, डाइमेंसिटी 800 यू 5जी प्रोसेस मिलेगा। इसमें 120hz का रिफ्रेश डिस्प्ले दिया गया है। डिस्काउंट के बाद इस फोन को 15999 रुपये में खरीदा जा सकता है।