Valentine’s Day : आज के समय में हम ऑनलाइन शॉपिंग या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का काफी इस्तेमाल करने लगे हैं क्योंकि यह काफी सहूलियत भरा होता है। साथ ही वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) की शॉपिंग में भी काफी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं। लेकिन कभी आपने इस बात पर ध्यान दिया है कि क्या आपकी हर एक ट्रांजेक्शन सेफ होती है। दरअसल, हाल ही के दिनों में ऑनलाइन फ्रॉड में काफी इजाफा हुआ है। आज हम आपको 3 खास टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपको ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षित रखेंगे।

Valentine’s Day के दौरान भी लोग बहुत सा सामान ऑनलाइन खरीदते हैं। इस दौरान बहुत से नई वेबसाइट भी देखने को मिलती हैं। ऐसे में हमें नई वेबसाइटों पर ट्रांजेक्शन काफी ध्यान देकर करना चाहिए और सामान की क्वालिटी पर भी ध्यान देना चाहिए।

हर OTP वाले मैसेज को पूरा पढ़ें
दरअसल, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान अक्सर लोग सिर्फ नंबर पढ़ते हैं और उसे टाइप कर देते हैं, जबकि ओटीपी वाले मैसेज को पूरा पढ़ना चाहिए। दरअसल, ओटीपी वाले मैसेज में रकम और कई बार मर्चेंट का नाम भी आता है, जिससे आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके अकाउंट से कितनी रकम जा रही है। इससे आप ऑनलाइन फ्रॉड से भी बचेंगे और गलती से ज्यादा रकम टाइप हो गई है, उससे भी बचेंगे।

पेमेंट करने से पहले चेक कर लें URL
दरअसल, जब भी किसी नई वेबसाइट्स पर शॉपिंग करें या पेमेंट करने के विकल्प पर जाएं तो सबसे पहले उसके URL को चेक कर लें कि उसकी शुरुआत HTTP:// के बजाए HTTPS:// से हो रही हो क्योंकि यह सुरक्षित माना जाता है।

पासवर्ड को बदलते रहें
बहुत से लोग हैं, जो अपना पासवर्ड बहुत ही आसान रखते हैं। इससे ऑनलाइन फ्रॉड होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके लिए जरूरी है कि आप हमेशा अपना पासवर्ड बदलते रहें और हर बार एक स्ट्रांग पासवर्ड रखें। हम सलाह देते हैं कि अपने नाम और डेट ऑफ बर्थ से हटकर पासवर्ड रखना चाहिए।