Nokia 5.1 Plus का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है। एचएमडी ग्लोबल ने इसे फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है। खास बात है कि Nokia 5.1 Plus पर 240 जीबी फ्री डेटा के साथ 1800 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। भारत में इस फोन की कीमत 10,999 रुपए (वाया फ्लिपकार्ट) है। बाजार में नोकिया का यह मॉडल Redmi 6 और ओप्पो से अलग हो चुके Realme के Realme 2 को कड़ी टक्कर देगा।

आपको बता दें कि नोकिया ने इस साल की शुरुआत में इस फोन को लॉन्च किया था। पर कंपनी ने उसके दाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया था। पर सोमवार (24 सितंबर) से फ्लिपकार्ट पर इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई, जबकि एक अक्टूबर से इसकी बिक्री शुरू होगी।

लॉन्च ऑफर के अंतर्गत, ग्राहकों को कॉम्पलीमेंट्री गिफ्ट के नाते 240 जीबी डेटा मुफ्त में मिलेगा, जबकि 188 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक भी उन्हें दिया जाएगा। ऑफर्स के बाद एडिश्नल डेटा का फायदा कंपनी के 199, 249 और 448 रुपए वाले रीचार्ज प्लान के जरिए उठाया जा सकता है।

Nokia 5.1 Plus, ग्लॉसी फिनिश के साथ काले, सफेद और नीले वेरियंट में मौजूद है। दिखने में यह Nokia 6.1 Plus का छोटा वेरियंट मालूम पड़ता है। स्मार्टफोन में 5.86 इंच की एचडी+ डिसप्ले के साथ टॉप पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। साथ ही इसमें 1.8गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर मीडिया टेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है।

स्टोरेज की बात करें तो इसमें 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में इसके अलावा डुअल कैमरा सेटअप भी मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और पांच मेगापिक्सल का सेंकेंड्री सेंसर है। इन दोनों के साथ LED फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा भी है।

Nokia 5.1 Plus में 3.5एमएम की हेडफोन जैक है, जिसके साथ यूएसबी टाइप-सी केबल का पोर्ट है। बैट्री की बात करें, तो इसमें 3060एमएएच की बैट्री मिलती है।