4GB iPhone breaks Auction record: अब तक स्मार्टफोन्स को हजारों और लाखों रुपये की कीमत पर बेचा-खरीदा जाता रहा है। लेकिन अब 4 जीबी रैम वाले एक iPhone के लिए करीब 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगी है। जी हां, सही पढ़ा आपने। 4 जीबी रैम वाले एक अनूठे (rare) ऐप्पल आईफोन के लिए अब तक की सबसे ऊंची बोली का रिकॉर्ड बन गया है। एक नीलामी में यह फोन अब तक का सबसे ऊंची कीमत पर बिकने वाला ऐप्पल प्रोडक्ट बन गया।

बता दें कि करोड़ों में बिकने वाला यह आईफोन 2007 में पेश किया गया था। इस ओरिजिनिल आईफोन के लिए एक नीलामी में 190,372.80 डॉलर (करीब ₹15,591,411.21 करोड़) की बोली लगी। इससे पहले भी एक नीलामी में इसी मॉडल के लिए 63,000 डॉलर (51,67,990 लाख रुपये) की बोली लगी थी।

कुल 4 iPhone के लिए लगी नीलामी में बोली

4 जीबी स्टोरेज वाला यह आईफोन उन चार ओरिजिनल आईफोन में से एक था जिन्हें LCG Auctions द्वारा नीलामी के लिए रखा गया था। इस नीलामी में 2007 में आया 8 जीबी स्टोरेज वाला आईफोन, 2008 में आया 16 जीबी आईफोन भी शामिल रहा। इसके अलावा O2 पर लॉक्ड 2007 में आया 8 जीबी आईफोन के यूरोपीय वर्जन को भी नीलामी के लिए रखा गया था। इन सभी आईफोन के लिए कुल करीब 265,000 डॉलर (21738374 रुपये) की बोली लगी थी।

4 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन के लिए नीलामी में सबसे ज्यादा डिमांड देखी गई क्योंकि यह आईफोन बेहद दुर्लभ है। और फिलहाल इसे खरीदना बेहद मुश्किल है। कम डिमांड के चलते लॉन्च होने के तीन महीने के अंदर ही इस आईफोन को बंद कर दिया गया था क्योंकि अधिकतर ग्राहकों ने ज्यादा स्टोरज ऑप्शन वाले फोन में दिलचस्पी दिखाई थी। रिलीज के समय कंपनी ने 2007 में इस आईफोन को 499 डॉलर (41,000 रुपये) में उपलब्ध कराया था। लेकिन फिलहाल इसकी कीमत लॉन्च प्राइस से करीब 400 गुना ज्यादा है।

बात करें नीलामी में बिके दूसरे सबसे महंगे आईफोन की तो 2007 में आए 8GB iPhone के लिए 53,725 डॉलर (करीब 44,07,319 लाख रुपये) बोली लगी। यह मॉडल भी अब दुर्लभ कैटिगिरी में ही है लेकिन 4 जीबी वाले आईफोन की तरह नहीं। वहीं 2008 में आए 16GB iPhone को 13,789.20 डॉलर (करीब 1131217 लाख रुपये) में और यूरोपीय मॉडल को 7,075.20 डॉलर (करीब 580424 लाख रुपये) में बेचा गया।

बता दें कि ये विंटेज आईफोन अब कलेक्शन के आइटम हैं और ऐप्पल के फैंस इन्हें ऊंची बोली लगाकर खरीद लेते हैं। अब ये प्रोडक्ट ऐप्पल के इतिहास और विरासत का हिस्सा हैं और इंडस्ट्री में कंपनी के ऊंचे ओहदे को दिखाते हैं।