IPL Player Auction 2018: आईपीएल सीजन-11 के अंतर्गत 27-28 जनवरी को होने वाली नीलामी के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी कमर कस चुकी हैं। नामी खिलाड़ी पहले ही रिटेन किए जा चुके हैं। हालांकि अब भी कई दिग्गज क्रिकेटर शेष रह गए हैं। इस नीलामी में इंग्लैंड के 26 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के 58, न्यूजीलैंड के 30 और दक्षिण अफ्रीका के 57 खिलाड़ियों ने आईपीएल नीलामी के लिए खुद को पंजीकृत कराया है। इनके अलावा अफगानिस्तान के 13 खिलाड़ी, जबकि श्रीलंका और वेस्टइंडीज के 39-39 खिलाड़ी शामिल होंगे। वहीं बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के आठ और सात खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेंगे। हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस सीजन टीमों के पास कितना बजट है और ऑक्शन के लिए नियम क्या हैं…
ये हैं नियम: खिलाड़ी के बेस प्राइज से उसकी बोली लगनी शुरू होगी। इस दौरान फ्रेंचाइजी पैडल उठाकर उसे खरीदने के लिए इच्छा जताएगी। इस दौरान सबसे अधिक बोली लगाने वाली फ्रेंचाइजी में उक्त खिलाड़ी शामिल होगा। यदि खरीदा हुआ खिलाड़ी ‘राइट टू मैच’ के तहत नियम आता है, तो नीलामीकर्ता उस खिलाड़ी की पुरानी टीम से पूछताछ करेगा कि उनको आरटीएम के तहत यह खिलाड़ी चाहिए या नहीं। अगर पुरानी टीम हां कहती है, तो वह खिलाड़ी उसी दाम में अपनी पुरानी टीम में चला जाएगा। अगर टीम ना कहती है, तो जिस टीम ने बोली लगा कर खिलाड़ी को खरीदा था तो खिलाड़ी उसका हो जाएगा।
‘राइट टू मैच’ के अनुसार अगर किसी टीम ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो वह 2 खिलाड़ियों ‘राइट टू मैच’ के तहत अपनी टीम में वापस ले सकती है और अगर किसी टीम द्वारा 3 से कम खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, तो वह तीन खिलाड़ियों पर ‘राइट टू मैच’ का कार्ड इस्तेमाल कर सकती है। खिलाड़ी तब तक नहीं बिकेगा जब तक फ्रेंचाइजी उसके लिए बोली ना लगाए। जिन खिलाड़ियों की नीलामी नहीं होगी उनपर अंत में एक बार फिर से बोली लगेगी।
IPL Auction 2018: जानिए कौन हैं अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी
578 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली: इस सीजन 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन किया था लेकिन बीसीसीआई ने छंटनी कर इसे 578 खिलाड़ियों का कर दिया। खिलाड़ियों को उनके प्रोफाइल के आधार पर आठ स्लैब में रखा गया है। खिलाड़ियों के लिए स्लैब क्रमश: दो करोड़ रुपये, 1.5 करोड़ रुपये, एक करोड़ रुपये, 75 लाख रुपये और 50 लाख रुपये है, जबकि अनकैप खिलाड़ियों का आधार मूल्य क्रमश: 40 लाख रुपये, 30 लाख रुपये और 20 लाख रुपये है।
टीम बजट:
कोलकाता नाइट राइडर्स: 59 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद: 59 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 49 करोड़
चेन्नई सुपरकिंग्स: 47 करोड़
दिल्ली डेयरडेविल्स: 47 करोड़
मुंबई इंडियंस: 47 करोड़
राजस्थान रॉयल्स: 67.5 करोड़
किंग्स इलेवन पंजाब: 67.5 करोड़