इस साल भद्रा के साये में मनाए गए ये प्रमुख व्रत-त्योहार
यह लेख 2025 में भद्रा काल के दौरान मनाए जाने वाले व्रत और त्योहारों की सूची प्रस्तुत करता है। भद्रा काल को हिंदू धर्म में अशुभ माना जाता है, और इस दौरान शुभ कार्य करने से बचा जाता है। लेख में जनवरी से जून 2025 तक के विभिन्न व्रत और त्योहारों की तिथियां दी गई हैं, जिन पर भद्रा का प्रभाव रहेगा।