इन 5 बुरी आदतों से तुरंत करें तौबा, नहीं तो आने वाला साल ला सकता है परेशानी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारी छोटी-छोटी आदतें हमारे जीवन में सुख-दुख का कारण बनती हैं। देर से सोना और उठना सूर्य को कमजोर करता है, ईर्ष्या राहु दोष बढ़ाती है, शराब और गरीबों को परेशान करना शनि को कमजोर करता है, नाखून चबाना राहु और शनि पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, और पानी की बर्बादी चंद्र दोष उत्पन्न करती है। इन आदतों को बदलने से जीवन में सुधार हो सकता है।