तुलसी में निकल आई है मंजरी तो करें ये काम, मां लक्ष्मी की कृपा से नहीं होगी धन की कमी
तुलसी मंजरी के महत्व पर आधारित यह लेख बताता है कि कार्तिक मास में तुलसी मंजरी तोड़ने और भगवान विष्णु को अर्पित करने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। पौराणिक कथा के अनुसार, देवी लक्ष्मी को शाप के कारण तुलसी का पौधा बनना पड़ा था। मंजरी तोड़ने से उन्हें इस योनि से मुक्ति मिलती है। तुलसी मंजरी को भगवान कृष्ण को अर्पित करने से भी पुण्य मिलता है।