दिवाली से पहले सूर्य बनाएंगेआदित्य मंगल राजयोग, इन राशियों के चमकेंगे किस्मत के तारे
अक्टूबर 2025 में, सूर्य और मंगल के तुला राशि में आने से 'आदित्य मंगल राजयोग' बनेगा। यह योग कई राशियों के लिए शुभ होगा, खासकर मेष, वृषभ और तुला के लिए। मेष राशि वालों को रुके हुए काम पूरे होंगे और व्यापार में लाभ मिलेगा।