मन में उथल-पुथल बनी रहती है? मानसिक शांति के लिए श्री श्री रवि शंकर से जानें 11 सरल उपाय
यह लेख श्री श्री रविशंकर जी के अनुसार आंतरिक शांति के लिए सुझाव देता है। आजकल की तेज़ जीवनशैली तनाव और बेचैनी बढ़ाती है। मन को शांत करने के लिए ध्यान एक महत्वपूर्ण उपाय है। ध्यान से मन शांत होता है, रचनात्मकता बढ़ती है और वर्तमान में रहने में मदद मिलती है। यह आत्मा का आहार है और हमें अपनी मूल प्रकृति की शांति में वापस लाता है। रविशंकर जी कहते हैं कि शांति हमारे भीतर ही है, जिसे हमें खोजना है।