10 नवंबर से इन राशियों के शुरू हो सकते हैं अच्छे दिन, शुक्र-मंगल बनाएंगे अद्भुत योग
यह लेख 2025 में बनने वाले द्विद्वादश राजयोग के बारे में है, जो शुक्र और मंगल के संयोग से बन रहा है। यह योग मेष, धनु और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए लाभकारी होगा। मेष राशि वालों को धन लाभ, संपत्ति विवादों से मुक्ति और विदेश से जुड़े मामलों में लाभ मिल सकता है। धनु राशि वालों के व्यक्तित्व में निखार आएगा, नौकरी में लाभ और पार्टनरशिप में सफलता मिलेगी।