25 सितंबर से इन राशियों के चमकेंगे किस्मत के तारे, धन के दाता शुक्र बनाएंगे पावरफुल योग
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, गुरु बृहस्पति और शुक्र के संयोग से अर्धकेंद्र योग बन रहा है, जो 25 सितंबर को होगा। यह योग तीन राशियों - वृषभ, सिंह और धनु के लिए शुभ फलदायी होगा। वृषभ राशि वालों को पारिवारिक सुख, संपत्ति लाभ और नौकरी में सफलता मिलेगी। सिंह राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।