11 नवंबर में इन राशियों की पलट सकती है किस्मत, 10 साल बाद गुरु और शुक्र बनाएंगे शतांक योग
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शुक्र और गुरु की विशेष स्थिति से 'शतांक योग' बन रहा है, जिससे कुछ राशियों के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं। धनु, कर्क और कन्या राशि वालों के लिए यह योग विशेष लाभकारी होगा। इन राशियों को आय में वृद्धि, करियर में तरक्की, संपत्ति प्राप्ति, और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की संभावना है। यह समय निवेश और बचत के लिए भी शुभ रहेगा।