ऐसे लोग शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में कमाते हैं अपार धन…
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में कुछ ग्रहों की स्थिति शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ दिला सकती है। राहु, चंद्रमा और बुध का मजबूत होना आवश्यक है। पंचम और 11वें भाव का मजबूत होना भी ज़रूरी है। पंचमेश की स्थिति, दशम या एकादश भाव में स्थिति, और भाग्येश-पंचमेश का राशि परिवर्तन शेयर बाजार में सफलता दिला सकता है।