शारदीय नवरात्रि के दौरान गाएं कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे…., माता रानी की रहेगी विशेष कृपा
शारदीय नवरात्रि 2025 एक महत्वपूर्ण पर्व है जो आश्विन मास में मनाया जाता है। यह देवी दुर्गा की साधना का समय है, जिसमें उनके नौ रूपों की पूजा की जाती है। लेख में "कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे" भजन के बोल दिए गए हैं, जो मां दुर्गा की महिमा का गुणगान करते हैं और निर्धन के घर आने की प्रार्थना करते हैं। इस भजन में मां से गरीबों पर कृपा करने का आग्रह किया गया है।