इस व्रत कथा के बिना अधूरा है सफला एकादशी का व्रत, जानें संपूर्ण पौराणिक व्रत कथा
सफला एकादशी पौष महीने के कृष्ण पक्ष में मनाई जाती है। इस साल यह 15 दिसंबर को मनाई जाएगी। व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से सफलता मिलती है। कथा के अनुसार, चम्पावती के राजा महिष्मान के पुत्र लुम्पक को उसके बुरे कर्मों के कारण राज्य से निकाल दिया गया। वन में रहने के दौरान, अनजाने में एकादशी का व्रत रखने से लुम्पक के पाप धुल गए और उसे दिव्य रथ मिला। भगवान विष्णु की कृपा से उसे राज्य वापस मिला।