सफला एकादशी पर बन रहा अभिजीत मुहूर्त, जानिए तिथि, पूजा का शुभ समय, मंत्र और आरती
सफला एकादशी 2025, पौष महीने के कृष्ण पक्ष में 15 दिसंबर को मनाई जाएगी। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है और मोक्ष प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन अभिजीत मुहूर्त भी बन रहा है, जो पूजा के लिए शुभ है। एकादशी तिथि 14 दिसंबर को रात 8:47 बजे शुरू होगी और 15 दिसंबर को रात 10:08 बजे समाप्त होगी। पूजा का शुभ मुहूर्त दोपहर 11:56 से 12:27 तक रहेगा।