नवरात्रि के दौरान लहसुन-प्याज खाने से क्या लगता है पाप? प्रेमानंद महाराज ने कही ये बात
शारदीय नवरात्रि में लहसुन-प्याज के सेवन पर प्रेमानंद महाराज का मत है कि यह पाप नहीं है, लेकिन साधु-संतों के लिए तमोगुण बढ़ाने के कारण वर्जित है, जिससे साधना में बाधा आती है। जो लोग खाते हैं, वे माता रानी की सेवा कर सकते हैं, लेकिन भोग बिना लहसुन-प्याज का होना चाहिए। बच्चों और नौकरीपेशा वालों के लिए यह कोई पाप नहीं है, उन्हें विवेक से काम लेना चाहिए। दीक्षा लेने वालों के लिए यह नियम कठोर है।