श्राद्ध कर्म में जौ, तिल, अक्षत और कुशा का क्या है महत्व
श्राद्ध में कुश, तिल, अक्षत और जौ का महत्व: सनातन धर्म में पितृ ऋण चुकाने के लिए श्राद्ध किया जाता है। कुश पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है, जिससे पूर्वजों तक जल पहुँचता है। तिल मोक्ष दिलाता है और ग्रहों के अशुभ प्रभाव को शांत करता है।