ऐसे लोग राजनीति और मॉडलिंग के क्षेत्र कमाते हैं खूब नाम और पैसा
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, कुछ विशेष रेखाएं और पर्वत राजनीति और फिल्म क्षेत्र में सफलता दिलाते हैं। लंबी हथेली और गुरु पर्वत की ओर झुकी मस्तिष्क रेखा वाले अच्छे कलाकार या नेता बनते हैं। विकसित शुक्र पर्वत वाले मॉडलिंग और संगीत में नाम कमाते हैं, धनवान और लोकप्रिय होते हैं।