जिन लोगोंं के गालों पर होता है तिल, जानिए कैसा होता है उनका व्यक्तित्व और स्वभाव
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, गालों पर तिल का विशेष महत्व होता है। गाल के बीच में तिल वाले लोग भावुक और भाग्यशाली होते हैं, जबकि ऊपरी हिस्से पर तिल वाले रचनात्मक और धनवान होते हैं। दाहिने गाल पर तिल वाली महिलाएं आकर्षक, धनवान और सामाजिक होती हैं, लेकिन घमंडी भी हो सकती हैं। दोनों गालों पर तिल वाले लोग दृढ़ निश्चयी और मेहनती होते हैं।