नए साल के पहले दिन घर ले आएं ये 5 चीजें, साल भर मां लक्ष्मी की रहेगी कृपा
नए साल 2026 में सुख-समृद्धि के लिए वास्तु उपाय: नारियल, धातु का कछुआ, तुलसी का पौधा, मोर पंख और लाफिंग बुद्धा में से कोई एक घर लाएं। नारियल मां लक्ष्मी का प्रतीक है, इसे तिजोरी में रखें। कछुआ सौभाग्य लाता है, उत्तर दिशा में रखें। तुलसी वास्तु दोष दूर करती है।