कब है महाअष्टमी और नवमी? जानें तिथि, कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और सामग्री
शारदीय नवरात्रि 2025 में अष्टमी को महागौरी और नवमी को सिद्धिदात्री की पूजा होगी। इस साल महाअष्टमी 30 सितंबर और महानवमी 1 अक्टूबर को मनाई जाएगी। अष्टमी पर रवि और शोभन योग, जबकि नवमी पर शिव वास योग और रवि योग बन रहे हैं। कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त भी दिया गया है। अष्टमी पर सुबह 5:02 से 6:14 तक और 10:42 से 12:12 तक, जबकि नवमी पर ब्रह्म मुहूर्त, प्रातः सन्ध्या और रवि योग में कन्या पूजन कर सकते हैं।