इस बार साल की आखिरी पूर्णिमा पर रहेगा भद्रा का साया, जानें कब करें स्नान-दान
मार्गशीर्ष पूर्णिमा 4 दिसंबर 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से पूर्ण होता है, जिससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। इस दिन भगवान विष्णु और चंद्र देव की पूजा का विधान है। भद्रा काल सुबह 8:36 बजे शुरू होकर शाम 6:41 बजे तक रहेगा, लेकिन इसका कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि भद्रा स्वर्ग लोक में रहेगी। स्नान-दान का शुभ मुहूर्त सुबह 5:10 से 6:04 तक रहेगा और चंद्रोदय शाम 4:34 बजे होगा।