28 या 29 जनवरी, कब है जया एकादशी? नोट कर लें सही तारीख, शुभ मुहूर्त और पारण का समय
जया एकादशी 2026, माघ मास के शुक्ल पक्ष में 28 जनवरी को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। व्रत रखने से पापों से मुक्ति और सुख-समृद्धि मिलती है। व्रत 29 जनवरी को रखा जाएगा और पारण 30 जनवरी को होगा। इस दिन शुभ मुहूर्त और विष्णु मंत्रों का जाप करना फलदायी माना जाता है। जया एकादशी हर कार्य में विजय दिलाती है और दान का महत्व है।