16 या 17 तारीख कब है इंदिरा एकादशी? जानिए तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व
इंदिरा एकादशी, पितृपक्ष में आने वाली एक महत्वपूर्ण तिथि है। यह 17 सितंबर 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन व्रत रखने और श्राद्ध करने से पितरों को मुक्ति मिलती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस बार गौरी योग, शिव योग और परिघ योग बन रहे हैं, जिससे इसका महत्व और बढ़ गया है। इस दिन तर्पण और पिंडदान करने का विधान है, जिससे नरक में पड़े पितरों को भी मुक्ति मिलती है और बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है।