जनवरी में बुध करेंगे शनि के घर में प्रवेश, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
जनवरी 2026 में बुध ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे कुछ राशियों के लिए भाग्य खुल सकता है। मेष, वृष और मीन राशि वालों के लिए यह समय विशेष रूप से शुभ रहेगा। मेष को करियर में तरक्की, वृष को भाग्य का साथ और मीन को आय में वृद्धि हो सकती है। यह गोचर नए अनुबंध, विदेशी सौदे, यात्रा और निवेश के लिए भी अनुकूल रहेगा।