इंदिरा एकादशी और ग्याहस श्राद्ध पर बन रहा परिघ योग, जानिए तिथि, पितरों के तर्पण का मुहूर्त
यह लेख 2025 में इंदिरा एकादशी और ग्यारस श्राद्ध के बारे में है। यह आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है, जो 17 सितंबर को होगा। इस दिन उन पितरों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी मृत्यु एकादशी को हुई थी। तर्पण के लिए शुभ मुहूर्त दिए गए हैं। लेख में पितृ देव की आरती भी शामिल है। यह दिन पितरों के तर्पण के लिए शुभ माना जाता है, जिससे श्रीहरि की कृपा मिलती है।