कालसर्प दोष से भी ज्यादा खतरनाक है कुंडली में बना ये दोष, सब कर देता है तहस-नहस
गुरु चांडाल योग, राहु या केतु के बृहस्पति के साथ आने से बनता है, जो कुंडली में नकारात्मक प्रभाव डालता है। इससे व्यक्ति बदनाम हो सकता है, गलत संगत में फंस सकता है और जीवन में कई समस्याओं का सामना कर सकता है। यह योग करियर, विवाह और संतान पर भी बुरा असर डाल सकता है। इस दोष से बचने के लिए राहु के मंत्रों का जाप, केले का पूजन, हल्दी का तिलक, दान-पुण्य और गायत्री मंत्र का जप करना चाहिए।