दशहरा पर रावण दहन किस समय होगा? जानें दिल्ली, नोएडा समेत अन्य शहरों का मुहूर्त
आज 2 अक्टूबर को दशहरा मनाया जा रहा है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था और मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार किया था। रावण दहन का शुभ मुहूर्त शाम 6:03 से 7:10 बजे तक है, जो शहरों के अनुसार बदल सकता है। दिल्ली, नोएडा, जयपुर, मैसूर, कानपुर, लखनऊ सहित अन्य शहरों में रावण दहन का समय लेख में दिया गया है। इस दिन शस्त्र पूजा का भी विधान है।