200 साल बाद दिवाली पर बनेगा केंद्र दृष्टि राजयोग, इन रशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, दिवाली पर केंद्र दृष्टि योग बन रहा है, जो कुछ राशियों के लिए शुभ होगा। यह योग सूर्य और गुरु की विशेष स्थिति के कारण बन रहा है। कुंभ, सिंह और वृष राशि वालों के लिए यह योग धन लाभ, तरक्की और भाग्य में वृद्धि लाएगा। कुंभ राशि वालों को अचानक धन मिल सकता है, सिंह राशि वालों को बचत और साहस में वृद्धि होगी, और वृष राशि वालों को काम-कारोबार में सफलता मिलेगी।