सूर्य को अर्घ्य देते समय करें ये मंत्र जाप, मिलेगा अखंड सुख और समृद्धि का आशीर्वाद
छठ पूजा, सूर्य देव और छठी मैया की आराधना का पर्व है, जो चार दिनों तक चलता है। इस दौरान, भक्त सूर्य को अर्घ्य देते हैं और विशेष मंत्रों का जाप करते हैं। यह व्रत आरोग्य, धन और समृद्धि की प्राप्ति के लिए किया जाता है। लेख में सूर्य मंत्र, गायत्री मंत्र, बीज मंत्र और आदित्य हृदय स्तोत्र के जाप का महत्व बताया गया है। इन मंत्रों का जाप श्रद्धा और शुद्धता से करने पर सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है।