छठ पूजा में इन गलतियों से रहें दूर, वरना रूठ सकती हैं छठी मैया
छठ पूजा 2025, 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगी। इस पर्व में साफ-सफाई, पवित्रता और नियमों का पालन आवश्यक है। व्रतियों को लहसुन-प्याज से बचना चाहिए और निर्जला व्रत रखना चाहिए। पूजा में फलों को धोकर, साफ वस्त्र पहनकर और नई टोकरी का प्रयोग करना चाहिए। व्रती के भोजन के बाद ही प्रसाद ग्रहण करें। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में व्रत न रखें।