साल के अंत में बुध बनाएंगे खास योग, 17 साल बाद इन राशियों के शुरू हो सकते हैं अच्छे दिन
दशांक योग 2025: बुध ग्रह के धनु राशि में प्रवेश से 3 राशियों - धनु, कुंभ और मिथुन - को लाभ होगा। यह योग 30 दिसंबर को बन रहा है, जिससे इन राशियों के जातकों की निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी, व्यापार में सफलता मिलेगी और धन लाभ के योग बनेंगे। धनु राशि के लिए साल का अंत शानदार रहेगा, कुंभ राशि वालों की इच्छाएं पूरी होंगी, और मिथुन राशि वालों को करियर में तरक्की मिलेगी।