24 घंटे बाद बुद्धि के दाता बुध बनाएं पावरफुल राजयोग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह के वृश्चिक राशि में होने से नवपंचम राजयोग बन रहा है, जो 11 दिसंबर को बुध और वरुण के 120 डिग्री पर आने से और मजबूत होगा। यह योग मेष, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगा। इन राशियों को सफलता, आर्थिक लाभ और मान-सम्मान मिलने की संभावना है। वृश्चिक राशि वालों को किस्मत का साथ मिलेगा