23 या 24 जनवरी कब मनाई जाएगी बसंत पंचमी? जानिए तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, मंत्र और आरती
बसंत पंचमी 2026 माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि, 23 जनवरी को मनाई जाएगी। यह दिन ज्ञान, कला और विद्या की देवी माँ सरस्वती को समर्पित है। इस दिन माँ सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व है और इसे 'अबूझ मुहूर्त' भी माना जाता है, जिससे शुभ कार्य किए जा सकते हैं। पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7:13 बजे से दोपहर 12:34 बजे तक रहेगा। लेख में माँ सरस्वती की आरती और मंत्र भी दिए गए हैं।