23 या 24 जनवरी, कब है बसंत पंचमी? नोट कर लें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और सरस्वती पूजा विधि
बसंत पंचमी 2026, 23 जनवरी को मनाई जाएगी। यह दिन ज्ञान, विद्या और कला की देवी सरस्वती को समर्पित है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है, विशेषकर विद्यार्थी, शिक्षक और कलाकार। इस वर्ष बुधादित्य, शुक्रादित्य, लक्ष्मी नारायण और गजकेसरी राजयोग जैसे शुभ योग बन रहे हैं। मां सरस्वती का प्राकट्य इसी दिन हुआ था, इसलिए इस दिन पीले रंग के भोग और सरस्वती मंत्र का जाप किया जाता है।