‘जेल में रहकर देवी-देवताओं को निशाना बनाने वाली किताबें कैसे लिख रहे रामपाल?’
जस्टिस शेखर बी सराफ और जस्टिस प्रशांत कुमार की पीठ ने मंगलवार को हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस और अन्य द्वारा दायर याचिका पर यह आदेश पारित किया। जिसमें हिंदू देवी-देवताओं के कथित रूप से अभद्र चित्रण वाली पुस्तकों और अन्य साहित्य पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, उन्हें जब्त करने और जब्त करने के साथ-साथ बीएनएस के प्रावधानों के तहत संत रामपाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी।