बिहार चुनाव को लेकर एनडीए के सहयोगी दलों में तकरार जारी, सबकी अलग-अलग चल रही तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में एनडीए के घटक दलों में आपसी संदेह और प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। सभी दल अपने-अपने आधार मतों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि जदयू, लोजपा (रा), रालोमो और हम पार्टी भी अपनी-अपनी रणनीति बना रही हैं। चिराग पासवान की बढ़ती सक्रियता और उपेंद्र कुशवाहा की धीमी गति से चल रही तैयारी भी चर्चा का विषय है।