वक्फ बिल पर घमासान के बीच अकाल तख्त के जत्थेदार से क्यों मिले जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नेता?
वक्फ (संशोधन) बिल पर राजनीतिक घमासान जारी है। जमीयत-उलेमा-ए-हिंद बिल का विरोध कर रही है और अकाल तख्त के जत्थेदार से मुलाकात की है। जमीयत बिल को स्वीकार नहीं करने की बात कह रही है। कांग्रेस और AIMIM ने भी बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जमीयत का आरोप है कि सरकार मुसलमानों के अधिकारों को छीनना चाहती है। बिल को लेकर देश में बड़ा राजनीतिक बवाल होने की आशंका है।