‘हिंदू समाज जब भी हारा…’, RSS चीफ मोहन भागवत ने मथुरा से सनातनियों को दिया बड़ा संदेश
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हम जहां रहते हैं, जितना संचार करते हैं उसमें जो समाज रहता है, उसको हम तो एक मानते हैं कि पूरा हिंदू समाज एक है, लेकिन दुनिया उसमें कई प्रकार देखती है- जाति, धर्म, भाषा और पंथ संप्रदाय। उन्होंने कहा कि तो दुनिया जितने प्रकार के हिंदू के मानती है, तो उतने प्रकार के हिंदुओं में मेरे अपने मित्र होने चाहिए।