Waqf Bill: महबूबा मुफ्ती बोलीं – इसका नतीजा पूरे भारत को भुगतना पड़ेगा
वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा जारी है, जिसका इंडिया गठबंधन विरोध कर रहा है। महबूबा मुफ्ती ने बिल को लेकर मोदी सरकार पर मुसलमानों की संपत्तियों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे बीजेपी द्वारा पिछले 10 सालों से मुसलमानों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का हिस्सा बताया। मुफ्ती ने देश में भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई।