‘भाजपा ने बहुत बड़ा धोखा दिया’, BMC चुनाव में सीट शेयरिंग से नाराज रामदास अठावले
रामदास अठावले ने कहा कि कल रात 2 बजे हमें बताया गया कि हमें 6 सीटें दी गई हैं। हमने 26 सीटों की जो लिस्ट दी थी, उसमें से हमें उम्मीद थी कि RPI को 14-15 सीटें मिलेंगी... यह भाजपा की तरफ से बहुत बड़ा धोखा है। इसीलिए हम मुंबई की 28 सीटों पर RPI के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं।