‘आप जज नहीं हैं’, दिल्ली हाई कोर्ट में कपिल सिब्बल और ASG राजू के बीच तीखी बहस
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से पेश होते हुए राजू ने सिब्बल के बयानों पर आपत्ति जताई और उन पर नए मुद्दे उठाने और कानून को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सिब्बल ने एक नए मुद्दे पर बहस की है। मुझे सही कानून बताना होगा। सिब्बल गुमराह करने वाले तर्क देते हैं और मुझे बहस करने नहीं देते।